भोपाल। मप्र वित्त/सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार कर्मचारियों की फाइल दो वर्ष पूर्व तैयार कर सेवानिवृत्ति के दिन ही पीपीओ/जीपीओ सौंपा जाना चाहिए । मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला शाखा नीमच के अध्यक्ष कन्हैयालाल लक्षकार ने बताया कि जिले में उक्त आदेश के पालन में कोताही बरती जा रही हैं।
नीमच जिले में विगत 31 दिसम्बर 2019 को सेवानिवृत हुए सर्वश्री रमेशचन्द्र नागदा, रमेशचन्द्र सांवलिया, मुस्तजाब खान, जगमोहन श्रीवास्तव व मोहनलाल कर्णिक को अद्यपर्यंत पीपीओ/जीपीओ (पेंशन पेमेंट आर्डर/ग्रेच्युटी पेमेंट आर्डर) जारी नहीं किये गये हैं । वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के बाद वृध्दावस्था में "आफिस-आफिस" सरकार व व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा करते हैं।
"मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ" श्रीमान अजय सिंह गंगवार कलेक्टर महोदय एवं जिला कोषालय अधिकारी जिला नीमच से मांग करता है कि जिले के उक्त सम्माननीय सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के साथ अन्य सभी जो इस अवधि में सेवानिवृत्त हो चुके है सभी के पीपीओ/जीपीओ अविलंब जारी करवाते हुए देय स्वत्वों के भुगतान में योग्य कार्रवाई करने का कष्ट करें व शासनादेश के अनुपालन में ऐसी व्यवस्था करने का कष्ट करे ताकि सेवानिवृत्ति के दिन ही पीपीओ/जीपीओ सौंपा जा सके।