सीएम कमलनाथ ने डीजीपी वीके सिंह को हटाया: हॉर्स ट्रेडिंग इंपैक्ट | MP NEWS

CM Kamal Nath removed VK Singh IPS as DGP

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में कांग्रेस एवं साथी विधायकों के साथ कथित और डेटिंग की खबरों की पुष्टि हो जाने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस महानिदेशक वीके सिंह को उनके पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डीजीपी वीके सिंह से इसलिए नाराज थे क्योंकि इस पूरे घटनाक्रम की इंफॉर्मेशन डीजीपी के पास नहीं थी। 

विवेक जौहरी मध्य प्रदेश के नए DGP 

मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार डीजीपी वीके सिंह को आगामी आदेश तक संचालक खेल एवं युवा कल्याण मध्य प्रदेश के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री विवेक जौहरी आईपीएस को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के पद पर पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

राजेंद्र कुमार IPS को DGP पद का प्रभार

श्री विवेक जौहरी के पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के पद पर कार्यभार ग्रहण करने तक श्री राजेंद्र कुमार आईपीएस विशेष पुलिस महानिदेशक साइबर सेल अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार संपादित करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!