फिर संकट में सरकार: कई विधायक-मंत्री दिल्ली रवाना, DGP हटाए, एक इस्तीफा, एक गुमशुदगी | MP NEWS

Bhopal Samachar

Kamal Nath government in danger zone

भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार इस बार सचमुच संकट में आ गई है। मध्य प्रदेश के कई विधायक और मंत्री दिल्ली रवाना हो गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक लामबंद हो रहे हैं। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है और विधायक बिसाहू लाल साहू के परिवार ने उनकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी है। 

मध्य प्रदेश में विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग का मामला सोमवार को आरोप-प्रत्यारोप के साथ शुरू हुआ था और गुरुवार शाम होते-होते काफी गंभीर स्थिति में पहुंच गया। गुरुवार को हुए घटनाक्रम से अनुमान लगाया जा रहा है कि कमलनाथ सरकार सचमुच संकट में आ गई है। कई विधायक एवं मंत्री दिल्ली रवाना हो गए हैं। भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली रवाना हो गए हैं। इधर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डीजीपी वीके सिंह को उनके पद से हटा दिया है। जबकि वीके सिंह मुख्यमंत्री कमलनाथ के पसंदीदा आईपीएस अफसर थे।

फटाफट समझ गए क्या-क्या हो गया 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री दिल्ली की तरफ रवाना हुए हैं। 
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं तुलसी सिलावट दिल्ली रवाना हुए हैं। 
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली रवाना हुए हैं। 
कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है। 
कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं मंत्रियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है।
भोपाल के टीटी नगर थाने में विधायक बिसाहूलाल सिंह के परिवार ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। 
विधायक श्री बिसाहूलाल सिंह पिछले 3 दिनों से लापता है। 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डीजीपी वीके सिंह को उनके पद से हटा दिया है। 
मुख्यमंत्री कमलनाथ डीजीपी वीके सिंह से नाराज थे क्योंकि उनका इंफॉर्मेशन नेटवर्क विधायकों के हॉर्स ट्रेडिंग मामले में फेल हो गया था। 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजेंद्र कुमार आईपीएस को डीजीपी पद सौंपा है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!