भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से लापता हो रहे युवक पाकिस्तान की सीमाओं के आसपास मिल रहे हैं। इससे पहले एक युवक पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था। अब मध्य प्रदेश के दमोह जिले में रहने वाला एक युवक पाकिस्तान बॉर्डर के पास मिला है। वह पिछले 4 साल से अपने घर से लापता है।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा थाने के हरपालपुरा गांव से ओमकार पिता परमलाल काछी 25 चार साल पहले अचानक घर से लापता हो गया था। युवक के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई लेकिन युवक का कोई सुराग नही लगा। सूचना मिली कि उक्त युवक राजस्थान के गंगानगर गांव में है जो पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है।
वहां एक दुकानदार को यह युवक मिला जिसने नईदुनिया को सूचना दी और नईदुनिया की सूचना के बाद पुलिस ने पुष्टि की ओमकार नामक युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज है अब पुलिस परिजनों से संर्पक कर रही है।