भोपाल। मध्यप्रदेश में 16 तारीख से शुरू होने जा रहे बजट सत्र से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दी है। इसका अर्थ यह हुआ कि यदि विधायक विधानसभा सदन में फ्लोर टेस्ट के दौरान पार्टी के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग करते हैं तो उनके खिलाफ संगठन स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।
22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं
याद दिला दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में 22 विधायक अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया है और मुख्यमंत्री कमलनाथ सदन में बहुमत साबित करने का दावा कर रहे हैं परंतु राज्यपाल से भाजपा नेताओं की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह को शायद इस बात का डर सताने लगा है कि विधानसभा के भीतर सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी।
भाजपा ने राज्यपाल के अभिभाषण से पहले शक्ति परीक्षण की मांग की
भारतीय जनता पार्टी के नेता आज राज्यपाल श्री लालजी टंडन से मिले। नेताओं में श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री नरोत्तम मिश्रा, श्री गोपाल भार्गव, श्री भूपेंद्र सिंह एवं श्री रामपाल सिंह शामिल थे। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल महोदय से अनुरोध किया है कि बजट सत्र में उनके अभिभाषण से पहले शक्ति परीक्षण कराया जाए।