राज्यपाल ने आधी रात को मुख्यमंत्री कमलनाथ को बुलाया | MP NEWS

भोपाल। राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने रात करीब 12:00 बजे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को बुलाया। दोनों के बीच फ्लोर टेस्ट को लेकर चर्चा हुई। राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट होना चाहिए। राजभवन से बाहर निकलकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। 

राज्यपाल श्री लालजी टंडन से मिल कर लौटे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने राजभवन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे पास गवर्नर का फोन कॉल आया था। उन्होंने मुझे विधानसभा सदन के निर्विघ्नं संचालन पर बातचीत करने के लिए बुलाया था। मैंने उन्हें बताया कि विश्वास मत पर मतदान का फैसला विधानसभा अध्यक्ष करेंगे। कल मैं उनसे इस बारे में बात करूंगा। 

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने राज्यपाल को बता दिया है कि मुझे फ्लोर टेस्ट पर कोई आपत्ति नहीं है। जो विधायक बेंगलुरु में बनाए गए हैं। उन्हें मुक्त करा कर भोपाल लाया जाए। उनकी स्वतंत्रता सुनिश्चित हो जाए। उसके बाद में किसी भी तरह के टेस्ट के लिए तैयार हूं। श्री कमलनाथ ने कहा कि इस बारे में कल सुबह विधानसभा अध्यक्ष से बात करूंगा। 

Madhya Pradesh CM Kamal Nath after meeting Governor Lalji Tandon: I received Governor's phone call, he called me here to meet him to discuss smooth functioning of state assembly. I told Governor that I will speak to Speaker tomorrow. It (floor test) will be decided by Speaker. 

Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath after meeting Governor Lalji Tandon: I have told Governor that I am ready for the floor test and the MLAs who have been held captive should be released. I will speak to the Speaker tomorrow about it (floor test).

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !