IRCTC iMudra App Download करें, रेल टिकट के साथ कई फायदे मिलेंगे

Bhopal Samachar
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railways Catering and Tourism Corporation -IRCTC) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा नई-नई तरकीब निकालता रहता है। इसी कड़ी में अब आप IRCTC ने फ्लाइट टिक, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूर पैकेज आदि जैसी कई अन्य सर्विस शुरू की है। IRCTC ने iMudra App (ऐप) लॉन्च किया है। इसमें एक डिजिटल कार्ड मिलता है। इसका उपयोग पेमेंट करने और ऑनलाइन खरीदारी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

iMudra वीजा कार्ड का यूज कहां कहां किया जा सकता है

IRCTC ने फेडरल बैंक (Federal Bank) के साथ मिलकर iMudra लॉन्च किया है। इसमें iMudra वीजा कार्ड के जरिए भारतीय वेबसाइट (Indian websites) पर खरीदारी, मनी ट्रांसफर और ATM विद्डॉल (ATM withdrawal) के लिए उपयोग किया जा सकता है।

iMudra फिजिकल कार्ड का शुल्क कितना है

इसमें डिजिटल कार्ड फ्री है, लेकिन अगर ग्राहकों को फिजिकल कार्ड चाहिए तो उन्हें 236 रुपये चुकाना होगा। हालांकि, कोई कार्ड एक्टीवेशन फीस नहीं है। एक ग्राहक के पास एक डिजिटल कार्ड और एक फिजिकल कार्ड हो सकता है।

iMudra कार्ड की ट्रांजैक्शन लिमिट कितनी है

ट्रांजैक्शन लिमिट iMudra कार्ड यूजर्स के KYC स्टेटस पर निर्भर करेगी। KYC पूरा होने पर एक व्यक्ति पैसे ट्रांसफर, ATMs से पैसे निकाल सकेंगे। इसके साथ ही वॉलेट की मासिक सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक हो जाएगी। न्यूनतम KYC पर यूजर को मंथली लिमिट केवल 10,000 रुपये मिलेगी।


KYC के पूरा होने पर, आप मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन खरीदारी या ATM विद्ड्रॉल के लिए प्रति महीने 1 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। बशर्तें इसके लिए आपके iMudra वॉलेट में पर्याप्त राशि होनी चाहिए और दूसरे ग्राहक जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं, उसका भी KYC पूर्ण होना चाहिए।

IRCTC iMudra क्या क्रेडिट कार्ड की जगह यूज किया जा सकता है

आप भारतीय मुद्रा (Indian Currency) में केवल भारतीय वेबसाइटों (Indian websites) पर खरीदारी करने के लिए अपने iMudra VISA कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसका उपयोग भारत से बाहर की वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय आपको अपने IRCTC iMudra फिजिकल या डिजिटल कार्ड को क्रेडिट कार्ड के तौर पर चुनना होगा।
IRCTC iMudra App Download करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!