CORONA REPORT आने से पहले उज्जैन के 2 लोगों की मौत | MP NEWS

इंदौर। उज्जैन के दो लोगों की इंदौर में मौत हो गई। दोनों कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज थे। दोनों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए थे परंतु रिपोर्ट आने से पहले दोनों की मौत हो गई। मरने वालों में एक मरीज की उम्र 47 साल थी जबकि दूसरा युवक 35 साल से नीचे था। दोनों को सर्दी-खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इनमें से एक ने इंदौर में इलाज के दौरान दम तोड़ा है जबकि दूसरा उज्जैन से इंदौर के रास्ते में ही मृत्यु को प्राप्त हो गया।

उज्जैन से 25 तारीख को रेफर किया था, 26 को मौत

एमजीएम मेडिकल कॉलेज से जारी काेरोना बुलेटिन में बताया गया कि गुरुवार सुबह उज्जैन के ऋषिनगर में रहने वाले 47 साल के व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरीज को उज्जैन के सिविल अस्पताल से इंदौर के लिए रैफर किया गया था। इसके बाद वह 25 मार्च को MR TB HOSPITAL में भर्ती हुआ था। मरीज को सांस लेने में परेशानी थी। वह सर्दी, खांसी और बुखार से भी पीड़ित था। मरीज को अन्य कोई बीमारी नहीं थी। मरीज का कोई ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री होना नहीं बताया गया। कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिल पाई है। उसका एंटीबायोटिक्स और अन्य दवाई से उपचार किया गया।

उज्जैन से इंदौर रेफर किया रास्ते में मौत हो गई

वहीं, महिदपुर वाला बाखल निवासी व्यक्ति ने भी गुरुवार को दम तोड़ दिया। परिजन ने सांस लेने में तकलीफ के बाद उज्जैन के माधव नगर अस्पताल में भर्ती करवाया था। गुरुवार को हालत में सुधार नहीं होने पर उसे इंदौर रैफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसके सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे गए हैं। इसके पहले उज्जैन की रहने वाली कोरोना पाॅजिटिव महिला ने बुधवार को दम तोड़ दिया था। महिला के बेटे-बहू समेत 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। महिला CAA के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में भाग लेने जाती थी।

25 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़ी गईं खबरें

जींस में छोटी जेब क्यों होती है, कोई बड़ा कारण है या बस डिजाइन
यदि पेट्रोल को इंडक्शन कुकर पर उबाला जाए तो क्या होगा, पढ़िए
जयारोग्य हॉस्पिटल में कोरोना पॉजीटिव 3 दिन भटकाया, अब पत्नी को भर्ती करने की नौबत
जबलपुर में 148 लोग कोरोना संदिग्ध, होम क्वारंटाइन किया
हवाई जहाज कितना माइलेज देता है, प्रति व्यक्ति ईंधन का खर्चा कितना होता है
MP VIMARSH PORTAL 9th-11th EXAM RESULT DIRECT LINK यहां देखें
शिवराज सिंह: कलेक्टरों को गाइडलाइन, किसानों, गरीबों व विद्यार्थियों को राहत
हिंदुओं का दंडवत, जिसे ढोंग कहा था, दुनिया को कोरोनावायरस से बचा रहा है: चीन और अमेरिका की रिसर्च रिपोर्ट
भोपाल में कोरोनावायरस संदिग्ध लड़की पटवारी से लिपट गई
ना खांसी, ना जुकाम, मोहल्ले से बाहर नहीं निकली फिर भी कोरोनावायरस से मौत

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !