Trinamool Congress party president (MP) Sachin Chauhan arrest with sex racket
भोपाल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TRINAMOOL CONGRESS) का प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौहान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सेक्स रैकेट में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि सचिन चौहान बिल्डर भी है। सचिन चौहान इस रैकेट का ग्राहक था।
छापामार कार्रवाई भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की है। इस कार्रवाई में 4 महिलाओं सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पूर्व सरपंच एवं दो बिल्डर शामिल है। क्राइम ब्रांच का दावा है कि एक महिला डॉक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी तरीके से क्लीनिक (डॉ आर प्रताप सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल) चला रही थी। इसी क्लीनिक की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। सचिन चौहान के अलावा रायसेन जिले की ग्राम पंचायत छींद के पूर्व सरपंच इरफान खान को भी गिरफ्तार किया गया है।
खुद को ममता बनर्जी का खास बताता है सचिन चौहान
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सचिन चौहान खुद को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का खास बताता है। बताया यह भी जा रहा है कि सचिन चौहान को तृणमूल कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।