इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चल रहा था। सीएसपी ने सूचना के बाद टीम भेजी और तीन ग्राहकों सहित नौ महिलाओं को पकड़ लिया, जबकि संचालक फरार हो गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
लसूडिया पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी नगर क्षेत्र स्थित नेचर स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम ने पुलिस ने एक युवक को ग्राहक बनाकर भेजा और उक्त फ्लैट पर दबिश दी तो यहां अनैतिक काम में लिप्त लड़के और लड़कियां मिलीं। स्पा सेंटर से पुलिस ने 9 लड़कियां और 3 लड़कों को पकड़ा। पकड़ी गयी लड़कियां सिक्किम और बंगाल की, जबकि लड़के इंदौर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने मौके से राहुल राजेश जैन निवासी जयप्रकाश नगर, प्रकाश लीलाशंकर त्रिवेदी निवासी कौशल्यापुरी और जितेंद्र शंकरलाल पांचाल निवासी नरीमन पॉइंट सहित नौ महिलाओं को पकड़ा। पुलिस के अनुसार देह व्यापार संचालित करने वाला आकाश जोगी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।