फोन पर ट्रिपल तलाक देने वाला रमजान खान गिरफ्तार | MP NEWS

अनूपपुर: पुलिस ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अपनी पत्नी को फोन पर ट्रिपल तालक देने के लिए 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है। व्यक्ति का नाम मोहम्मद रमजान बताया जा रहा है। 

भालुमदा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज रामनाथ आर्मो के अनुसार शिकायतकर्ता अफसाना भी उम्र 30 वर्ष ने बताया कि उसके पति ने रविवार की शाम लगभग 5:00 बजे उसे फोन करके तीन तलाक कहा। फिलहाल यह मामला मुस्लिम महिला (Protection of Rights on Marriage) Act, 2019. के अंतर्गत रजिस्टर कर लिया गया है।

अफसाना बी ने अप्रैल 2012 में अनूपपुर जिले के चचाई पुलिस थाना अंतर्गत खोली गाँव के रहने वाले रमजान से शादी की थी और दंपति की पांच साल की बेटी है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके पति ने उनकी शादी के तुरंत बाद उनके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया था और तीन साल पहले उन्हें अपने घर से निकाल दिया था, जिसके बाद से वह अपनी मां और भाई के साथ रह रही है।

महिला ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और जांच जारी है। पिछले साल लागू हुए कानून के तहत, ट्रिपल तालक तीन साल तक की जेल की सजा और जुर्माना लगा सकता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !