छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता ने नगर निगम कमिश्नर को सरेआम गालियां सुनाई | MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा को एक आदर्श जिला बनाने की कोशिश कर रहे हैं परंतु छिंदवाड़ा के विवाद लगातार सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है कि कांग्रेस नेता राहुल मालवीय एवं उनके साथियों ने भरी सभा में सबके सामने नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले को गालियां दी एवं अभद्र व्यवहार किया। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ को संबोधित की गई शिकायत में मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ ने बताया है कि 24 फरवरी को नगर निगम सभाकक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल मालवीय, विश्वेंद्र बेस एवं रोहित मालवी ने सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के सामने नगर निगम कमिश्नर के साथ ना केवल अभद्रता की बल्कि अपशब्द भी कहे। 

मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह आरोपी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करें ताकि अधिकारी कर्मचारी शासन के नियमानुसार काम कर सकें। मामला छिंदवाड़ा का होने के कारण कर्मचारी संगठन ने काम बंद हड़ताल की धमकी नहीं दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!