IIFA 2020: सलमान से ज्यादा कमलनाथ के फोटो वायरल हुए

Bhopal Samachar
भोपाल। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड यानी आईफा जो 2020 में इंदौर में होस्ट होने जा रहा है, का डेट अनाउंसमेंट भोपाल में सोमवार 3 फरवरी 2020 को हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस मौजूद थे। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने सभी का वेलकम किया और आइफा का पहला टिकट खरीदा। मजेदार बात यह है कि इस कार्यक्रम में सलमान खान जैसे स्टार होने के बावजूद सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा कमलनाथ के फोटो वायरल हुए। 

मैं मध्यप्रदेश की प्रोफाइल चेंज करना चाहता हूं: कमलनाथ 


अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कारों को मध्यप्रदेश में आयोजित करने के पीछे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ी वजह बताई। उन्होंने कहा कि वह मध्यप्रदेश की प्रोफाइल चेंज करना चाहते हैं। लोग मध्यप्रदेश को भोपाल गैस कांड और व्यापम घोटाले के लिए जानते हैं। मैं चाहता हूं कि मध्यप्रदेश को एक नई पहचान मिले। 

पुरानी दोस्त है जैकलीन फर्नांडिस, अच्छी बॉन्डिंग दिखी 


सीएम कमलनाथ ने कार्यक्रम में बताया कि जैकलिन फर्नांडीस उनकी पुरानी दोस्त है। कार्यक्रम के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दी। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!