ग्वालियर। तानसेन मकबरा के पास से दुकानदार का अपहरण कर लिया गया। उसे चलती कार में बेरहमी से पीटा गया और फिर सुभाषपुरा पर छोड़कर भाग गए। अपहरणकर्ताओं की संख्या 3 बताई गई है। पुलिस का कहना है कि दुकानदार की मां ने अपहरणकर्ताओं से कर्ज लिया था। उसी की वसूली के लिए दुकानदार को बंधक बनाकर पीटा गया।
गदाईपुरा निवासी शिखा पत्नी शंभूदयाल ने हजीरा पुलिस को सूचना दी कि उसका पुत्र सौरभ अग्रवाल तानसेन मकबरे के पास ठेले पर जूते-चप्पल बेचता है। मंगलवार दोपहर को कार से सोनू यादव, शुभम यादव व बृजेश कोरी आए और ठेले पर उसके बेटे की मारपीट कर उसे कार में जबरन उठाकर अपहरण कर ले गए। आरोपितों के चंगुल से मुक्त होने के बाद सौरभ अग्रवाल ने बताया कि उसे कार में बैठाकर शहर के बाहर घूमाते रहे। मारपीट भी की।
इस मामले की विवेचना कर रहे एएसआई गुनकर ने बताया कि घटना के लगभग आधा घंटे बाद आरोपित सुभाषपुरा के पास सौरभ अग्रवाल को छोड़ गए। फरियादी ने बताया कि आरोपितों का कर्ज चुकाना है। कर्ज वसूलने के लिए वह बेटे को उठाकर ले गए थे। उसके साथ गाड़ी में मारपीट की है।