होलिका दहन 2020: भद्रा विचार, मुहूर्त एवं विशेष योग | HOLIKA DAHAN BHADRA, MUHURAT 2020

डॉ हुकुमचंद जैन ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार होलिका दहन अच्छे योग में होने जा रही है। अक्सर होलिका वाले दिन दहन के समय भद्रा होने से बड़ी मुहूर्त में परेशानी रहती थी परन्तु इस बार ऐसा नही हो रहा बल्कि इस बार भद्रा रहित, ध्वज एवं गज केसरी योग उस दिन रहेगा।

होलिका दहन 2020 का सबसे श्रेष्ठ/ सबसे अच्छा मुहूर्त

जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार, पूर्णिमा तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, ध्वज योग एवं गजकेशरी योग उस समय होगा। इस बार 9 मार्च सोमवार को भद्रा दिन के 01:12 बजे समाप्त हो जाएगी होलिका दहन गोधूलि बेला में इस वार प्रदोष काल सूर्यास्त शाम 06:22 बजे से 08:49 बजे तक श्रेष्ठ मुहुर्त है इसी समय चर की चौघडिय़ा का समाबेश भी रहेगा जो अति उत्तम है।

होलाष्टक 2020 कब से शुरू हो रहे हैं

जैन ने कहा जनता सुखी रहेगी किसान के गेहू, चना, मटर, सरसो आदि फसलों का उत्पादन अच्छा रहेगा। किसान व व्यापारी दोनों ही सुख महसूस करेंगे जनता में अमन चैन रहेगा। जैन ने कहा कि 02 मार्च दोपहर 12:52 बजे से होलाष्टक प्रारभ हो जाएंगे जो होलिका दहन के बाद समाप्त हो जाएंगे। होलाष्टक के समय मे ग्रहप्रवेश, विवाह, सगाई, आदि शुभ कार्य नही किया जाता।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!