इंदौर। नगर निगम के अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने पर 10 कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
अपर आयुक्त ने शनिवार को जोन 18 का निरीक्षण किया। वार्ड 64 के निरीक्षण के दौरान आठ मस्टर सफाई संरक्षक द्वारा काम में लापरवाही बरतने व कार्य स्थल से अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने विजय पिता समर्थ, अजय पिता नारायण, राहुल पिता गोविंद, संगीता पति प्रदीप, पंकज पिता कमल, खुशबू पति राहुल, रितू पति पंकज, संगीता पति विजय की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही जोन 18 के स्थायी श्रमिक मनीष पिता अशोक को निलंबित करते हुए जलूद ट्रांसफर कर दिया। वार्ड 64 के प्रभारी दरोगा संतोष चौहान द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर 15 दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए।