जबलपुर। बिजली चोरी के आरोपी आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से बिजली कर्मी नाराज हैं। वे बुधवार को अधीक्षण यंत्री से मिलने कर्मचारी पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में चर्चा कर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार नगर संभाग पूर्व के कुछ बिजली अधिकारी पुलिस लाइन में बिजली चेकिंग करने पहुंचे। एक महिला आरक्षक के घर में बिजली चोरी देखी गई। उसके खिलाफ प्रकरण बनाने की कोशिश हुई। सहायक अभियंता ने चोरी चोरी मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग बनाना शुरू कर दी। इस दौरान महिला आरक्षक भड़क गई। उसने इंजीनियर का मोबाइल जमीन पर पटक दिया। जिससे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके बाद अधिकारियों ने मारपीट का आरोप लगाया। पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को थाने में दी गई। घटना को चार दिन बीतने के बावजूद पुलिस की तरफ से शिकायत पर कोई मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया है। जिसके खिलाफ नगर संभाग पूर्व के समस्त लाइन स्टॉफ और इंजीनियर अधिकारियों से मिलने पहुंचे।