मनरेगा अधिकारी अशोक पाटीदार रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस | INDORE NEWS

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उसने एक छापामार अभियान के दौरान मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाटीदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मनरेगा अधिकारी अशोक पाटीदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी अनुसार इंदौर लोकायुक्त को फरियादी होशियार सिंह निवासी उमरिया खरगोन ने शिकायत की थी कि मनरेगा योजना के तहत लघु तालाब निर्माण के लिए मुझे 2 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। तालाब निर्माण के लिए स्पॉट वेरिफिकेशन होना था। इसके लिए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अशोक पाटीदार जनपद पंचायत भगवानपुरा ने उससे 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिस पर उसे दो हजार रुपए दे दिए थे। 

वह तीन हजार रुपयों की मांग और कर रहा था। इस पर फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद बुधवार को टीम ने फरियादी को 3 हजार रुपए लेकर अधिकारी के पास भगवानपुरा जपं में भेजा। उसके साथ सादी वर्दी में लोकायुक्त अधिकारी भी पहुंचे। जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत के रुपए लेकर अपनी डायरी में रखे, वहां मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!