मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए GMC से रिलीव हुए डॉक्टर दुबे, डॉ अग्रवाल ने चार्ज लिया | MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी जिसका कुलपति बनने के लिए दांतो के डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल महोदय को गृह मंत्री अमित शाह के नाम से फर्जी फोन करवाया था, के कुलपति का नाम लगभग तय हो गया है। गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ टीएन दुबे को रिलीव कर दिया गया है। माना जा रहा है कि डॉक्टर दुबे मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति का चार्ज लेंगे।

डॉ आदित्य अग्रवाल गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन

राज्य सरकार ने शनिवार को गांधी मेडिकल काॅलेज (जीएमसी) के डाॅ. आदित्य अग्रवाल को प्रभारी डीन बनाया है। वे काॅलेज के एनीस्थीसिया डिपार्टमेंट में बतौर हेड ऑफ डिपार्टमेंट कार्यरत थे। डाॅ. अग्रवाल ने दोपहर बाद काॅलेज के प्रभारी डीन पद का कार्यभार संभाल लिया। 

डाॅ. टीएन दुबे सोमवार को कार्यभार संभालेंगे

इससे पूर्व काॅलेज के प्रभारी डीन डाॅ. टीएन दुबे शनिवार को रिलीव हो गए। संभवत: डाॅ. दुबे सोमवार को मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुलपति पद का कार्यभार संभालेंगे। राज्य सरकार ने बीते दिनों मेडिकल काॅलेज के प्रभारी डीन एवं न्यूरोलाॅजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डाॅ. दुबे को मेडिकल यूनिवर्सिटी का कुलपति बनाया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });