टोल फ्री भोपाल बाईपास के लिए लोगों ने विधायक रामेश्वर शर्मा को घेरा | BHOPAL NEWS

भोपाल। भोपाल बायपास छान गांव के पास टोल प्लाजा से सटे छान, रापड़िया, बगरोदा, सेमरी, बंगरसिया, झागरिया, मक्सी,इंडस टाउन, हरीगंगा नगर, सहारा स्टेट, बर्राई, कटारा, बगली, अमझरा, नई बस्ती, विवेकानंद परिसर, स्प्रिंग वैली, हेवेन्स कॉलोनी, रामायण कॉलोनी, सिग्नेचर 360, आकृति कॉलोनी आदि 30 अधिक गांवों एवं कॉलोनी के रहवासियों ने मंगलवार को विधायक हुज़ूर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा के घर पहुंच कर घेरा डाल दिया। वह टोल फ्री भोपाल बाईपास की मांग कर रहे हैं। 

लोगों ने भोपाल बायपास के छान स्थित टोल प्लाजा को टोल फ्री कराए जाने की मांग करते हुए 2 हज़ार नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर किया गया ज्ञापन सौपा। इस पूरे विषय की जानकारी देते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि टोल प्लाजा के समीप रहवासीयों को टोल पर रियायत का प्रावधान है परंतु भोपाल बायपास स्थित टोल प्लाजा पर स्थानीय नागरिकों से टोल लिया जा रहा है। विधायक शर्मा ने बताया कि टोल से सटे 2 दर्जन से अधिक गांव अथवा कॉलोनी के रहवासी जिन्हें कृषि कार्य व रोजगार एवं व्यवसाय करने के लिए अनेक बार टोल पार करना पड़ता है। ऐसे सभी स्थानीय रहवासियों से आने जाने पर 60 रुपये टोल शुल्क वसूला जा रहा है। 

विधायक शर्मा ने कहा की बच्चो को स्कूल छोड़ने जाने से लेकर दैनिक जीवन के छोटे छोटे कार्यो के लिए यहाँ के नागरिको को अनेक बार टोल पार करना पड़ता है। हर बार टोल पार करते समय टोल शुल्क नागरिकों से वसूला जा रहा है। जिससे स्थानीय नागरिकों में भारी असन्तोष है। 

विधायक रामेश्वर शर्मा ने PWD मंत्री को लिखा पत्र 

भोपाल बायपास के छान स्थित टोल प्लाजा को स्थानीय नागरिकों हेतु फ्री कराने की मांग पर विधायक हुज़ूर रामेश्वर शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को पत्र लिखकर स्थानीय नागरिकों की मांग से अवगत कराते हुए अविलंब जनहित में स्थानीय नागरिकों के टोल प्लाजा के मुफ्त पास बनाने संबंधी पत्र लिखकर मांग की है। 

ये रहे उपस्थित 
इस अवसर पर जोन अध्यक्ष कामता पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष तेज सिंह पटेल, भाजपा नेता इंडस टाउन विकास कल्याण समिति के अध्यक्ष महेश तिवारी, युवा भाजपा नेता वीरेंद्र राजपूत, मुकेश जोशी, संदीप पाटीदार, डॉ आर के मिश्रा, अध्यक्ष कृष्ण पुरम समिति अध्यक्ष कवींद्र रघुवंशी सहित अन्य उपस्थित रहे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!