वेदांत हॉस्पिटल सहित 7 अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस सस्पेंड | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। एन्टी माफिया अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निजी अस्पतालों की जांच की जा रही है। इसके तहत पिछले दिनों 7 नर्सिंग होम एवं अस्पतालों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें गंभीर अनियमितताएं सामने आई थी। इसके चलते सीएमएचओ ने इन अस्पतालों का पंजीयन एवं लायसेंस एक माह के लिए निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। 

सीएमएचओ डॉ मृदुल सक्सेना ने बुधवार को बरौआ में संचालित होने वाले वंदेमातरम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, महारानी लक्ष्‌मीबाई हॉस्पिटल बेरजा मुरार, रमादेवी स्मृति नर्सिंग होम तिघरा रोड, श्रीकृष्णा मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल हुरावली चौराहा मुरार, वेदान्त हॉस्पिटल बरौआ, मां शांति संगम लाल हॉस्पिटल बेरजा एवं रामकृष्ण हॉस्पिटल साड़ा रोड का पंजीयन एवं लायसेंस एक माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके पहले इन सभी अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

इन कमियों के कारण निलंबित हुआ पंजीयन एवं लायसेंस 

अस्पतालों में स्वीकृत बेड संख्या के अनुरूप चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं मिला। रिसेप्शन काउंटर पर पंजीयन चस्पा नहीं था। शिकायत सुझाव पुस्तिका भी अधिकांश अस्पतालों में मौजूद नहीं थी। जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निष्पादन की उचित व्यवस्था तक यहां नहीं की गई थी। इंसीनेटर का स्वीकृत बेड अनुसार निर्धारित शुल्क की रसीद नहीं मिली।फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र भी हॉस्पिटल संचालकों के पास नहीं था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!