जबलपुर में 6.5 करोड़ की प्रॉपर्टी बुलडोजर से नेस्तनाबूद | JABALPUR NEWS

Bhopal Samachar
जबलपुर। माफिया दमन दल ने शनिवार को एनएच-30 गोसलपुर बरनू तिराहा से रामपुर के बीच शासकीय भूमि पर बने 14 ढाबों और पांच मकानों को जमींदोज कर दिया। 

माफिया दमन दल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 बरनू तिराहा से रामपुर के बीच शासकीय भूमि पर कब्जा किए पक्के मकान और ढाबों पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से इन अतिक्रमण को नेस्तनाबूद कर दिया। पुलिस और प्रशासन की यह कार्रवाई सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई और शाम 5:00 बजे तक चलती रही। अवैध तरीके से किए गए कब्जे को हटाने के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन का अमला पूरे समय मौजूद रहा।

करीब 5 किलोमीटर के दायरे में प्रशासन ने 6 करोड़ 65 लाख रुपए की की शासकीय भूमि को प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त कराया। सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम करीब 5:00 बजे तक चलती रही इस दौरान अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील रहा। किसी भी तरीके के विरोध और हंगामे से निपटने के लिए सिहोरा, मझगवां, गोसलपुर और खितौला पुलिस थाने का बल पूरी कार्रवाई के दौरान मुस्तैद रहा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!