जबलपुर से दिल्ली भाग रहीं 5 लड़कियां स्टेशन पर पकड़ीं | JABALPUR NEWS

जबलपुर। विजय नगर क्षेत्र में रहने एवं स्टेडियम के पास स्थित स्कूल में पढऩे वालीं 15 एवं 16 साल की 5 किशोरियों को उस समय जीआरपी ने पकड़ लिया जब वे घर पर पढ़ाई के लिए डाँट खाने के बाद दिल्ली भाग रही थीं। किशोरियों से जब पूछताछ की तो पता चला कि वे घर से बिना बताये आई हैं। उनके माता-पिता को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है। 

इस संबंध में मीना ठाकुर ने जानकारी दी है कि उनके साथ भागवती ठाकुर, नसीम बानो, आरएस ठाकुर, जुमरत बी, आशीष दुबे की टीम ने प्लेटफॉर्म नम्बर 6 की टिकट विंडो दो पर स्कूल बैग लिये किशोरियों को देखा। उनकी हरकतों से यह लगा कि वे घर से बिना बताये कहीं जा रही हैं।

जब उनके बैग चैक किये गए तो उनमें स्कूल ड्रेसेस मिल गईं। किशोरियों को समझाइश दी गई कि वे भविष्य में इस तरह की हरकतें नहीं करेंगी। समझाइश के बाद किशोरियों को  उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!