पीएम मोदी ने भारत के केंद्रीय बजट 2020 पर आम जनता से सुझाव मांगे | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले केंद्रीय बजट 2020 के लिए भारत की आम जनता से सुझाव मांगे हैं। श्री मोदी चाहते हैं कि इस बार का बजट कुछ इस तरह से बनाया जाए कि उसमें आम जनता के सुझाव एवं विचारों को भी शामिल किया जाए।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘केन्‍द्रीय बजट 130 करोड़ भारतीय लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्‍व करता है और भारत के विकास का मार्ग प्रशस्‍त करता है। मैं आप सभी को इस वर्ष के बजट के लिए MyGov पर अपने विचार एवं सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।’ 

केंद्रीय बजट 2020 के लिए सुझाव कहां सबमिट करें 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता से कम्युनिकेशन के लिए भारत सरकार के पोर्टल mygov को प्रमोट किया है। यदि आप भारत के केंद्रीय बजट 2020 के लिए अपने विचार या सुझाव सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं तो हम उसके लिए आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध करा रहे हैं। यदि आपने पहले से रजिस्टर नहीं किया है तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट या फिर मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगइन कर सकते हैं। 
भारत के केंद्रीय बजट 2020 पर सुझाव एवं विचार के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !