भारत के 10 जिले जहां कभी कलेक्टर/एसपी नियुक्त नहीं होते, चुनाव नहीं होते | GK IN HINDI

यह तो हम सभी जानते हैं कि पूरे देश के लिए भारत सरकार है। भारत में जन्म लेने वाला हर नागरिक भारत का नागरिक है। वह किसी ना किसी राज्य का मूल निवासी है। प्रशासनिक व्यवस्था के लिए राज्यों के अंदर संभाग इकाई है। प्रत्येक संभाग में कुल जिले होते हैं। जिलों में तहसीलें विकासखंड और गांव। इनमें रहने वाले सभी नागरिक भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा शासित होते हैं। सरकार की विकास योजनाएं, और नियम कानून होते हैं। पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी होते हैं। हर जिले में कलेक्टर (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) और एसपी नियुक्त किए जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां जिला प्रशासन नहीं होता। भारत सरकार की ओर से कोई भी कलेक्टर/एसपी नियुक्त नहीं किया जाता। यह लोग भारत के नागरिक होते हैं लेकिन लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में मतदान नहीं करते। क्योंकि यह सभी जिले स्वशासित हैं। 

भारत के 10 जिले जहां लोकसभा/ विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं होता

पूरे भारत में कुल 10 जिले ऐसे हैं जिनमें कानून और व्यवस्था व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन नहीं होता। इन जिलों में राज्य सरकार की पुलिस नहीं जाती। दरअसल की सभी जिले ऐसे दुर्गम स्थानों पर हैं जहां सरकार का पहुंचना मुश्किल है। भारतीय संविधान में इन जिलों को स्वशासित जिले घोषित किया गया है। जैसे हमारे यहां ग्राम पंचायत होती है। वैसे ही इनके यहां लोकल प्रशासन होता है। यह लोग अपनी छोटी सी सरकार का चुनाव करते हैं। इनकी अपनी परंपराएं हैं। यह भारत का अभिन्न अंग है परंतु चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं लेते। इन जिलों में नियुक्त सरकारें सीधे राज्यपाल को रिपोर्ट करती हैं। विकास कार्यों के लिए ने फंड मिलता है लेकिन भारत सरकार की कोई भी एजेंसी इनका ऑडिट नहीं करती। यहां जिला पंचायत नहीं है बल्कि जिले की सरकार है। जो अपने फैसले लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है। 

भारत के स्वशासी जिलों का नाम एवं यह किस राज्य में स्थित है | Autonomous administrative divisions of India

In Assam
1.1 Bodoland Territorial Council
1.2 North Cachar Hills Autonomous Council
1.3 Karbi Anglong Autonomous Council
2 In Manipur
2.1 Sadar Hills Autonomous District Council
3 In Ladakh
3.1 Ladakh Autonomous Hill Development Council, Kargil
3.2 Ladakh Autonomous Hill Development Council, Leh
4 In Meghalaya
4.1 Garo Hills Autonomous District Council
4.2 Jaintia Hills Autonomous District Council
4.3 Khasi Hills Autonomous District Council
5 In Mizoram
5.1 Chakma Autonomous District Council
5.2 Lai Autonomous District Council
5.3 Mara Autonomous District Council
6 In Tripura
6.1 Tripura Tribal Areas Autonomous District Council
7 In West Bengal
7.1 Gorkhaland Territorial Administration
8 De facto autonomous
8.1 North Sentinel Island
Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
(current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !