56 दुकान के आनंद श्री रेस्टोरेंट संचालक की मौत। हत्या, आत्महत्या या हादसा स्पष्ट नहीं | INDORE NEWS

इंदौर। सांघी कॉलोनी में रहने वाले एक रेस्टोरेंट संचालक (Restaurant operator) की सोमवार सुबह छठी मंजिल स्थित घर की गैलरी से गिरने से मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार मृतक द्वारा 56 दुकान पर आनंद श्री नामक (Anand Shree Restaurant at Chappan DUKAN) एक रेस्टोरेंट का संचालन किया जाता था। हादसे के समय मृतक की पत्नी और बेटी घर के अंदर थे।
कारोबारी ने आत्महत्या की है, उनकी हत्या की गई या यह एक हादसा है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। पुलिस के अनुसार सांघी कॉलोनी में रहने वाले चंद्रशेखर पिता जगदीश बाहेती (Chandrashekhar's father Jagdish Baheti) (45) के छठी मंजिल स्थित घर से नीचे गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि गैलरी से गिरने के कारण चंद्रशेखर की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच प्रारंभ की।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!