भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रोशनपुरा चौराहे पर आठ महीने पहले हुए बलात्कार एवं हत्या के मामले में दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होने ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में जो नए आहाते खोले जा रहे हैं, उन्हे खुलने नहीं दिया जाएगा। बेटी बचाओ अभियान के कार्यकर्ता सभी आहतों को बंद कराएंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नशे में इस तरह के अपराध होते है। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे को रोकने के लिए नशामुक्ति अभियान चलाया जाना चाहिए। परंतु पहले से अब ज्यादा प्रदेश में शराब दुकाने खोली जा रही है। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में शराब दुकाने और आहाते बंद होना चाहिए। अगर शराब दुकाने बंद नही किये तो हम सभी बेटी बचाओ के साथ अहाते बंद कराएंगे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री जयंत मलैया, श्री राजेंद्र शुक्ला, महापौर एवं बेटी बचाओ अभियान के संरक्षक आलोक शर्मा, समन्वयक श्री भगवानदास सबनानी, श्री सुरेंद्रनाथ सिंह, श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्री शंकरलाल तिवारी, जिलाध्यक्ष श्री विकास विरानी, श्रीमती वंदना जाचक, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती सविता यादव, श्री अनिल अग्रवाल, श्री अशोक सैनी, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री राम बंसल, श्री मनोज राठौर, श्री केवल मिश्रा, श्री आरके बघेल, श्री सुधीर जाचक, श्री राकेश कुकरेजा, श्री श्यामसुंदर श्रीवास्तव, श्री रामदयाल प्रजापति, श्री लब्बू सिंह, श्री बालिता रावत, धर्मगुरू सहित हजारों महिलाएं एवं बेटियां तथा आमजन उपस्थित थे।