भोपाल। कांग्रेस विधायक संजय यादव के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में प्रमाण पेश किए गए। बता दें कि विधायक संजय यादव का निर्वाचन छूने करने के लिए एक याचिका दाखिल की गई है। विधायक की तरफ से अपना जवाब पेश किया जा चुका है। चुनाव आयोग को अपनी स्थिति स्पष्ट करना शेष है।
बरगी विधान सभा की चुनावी याचिका मे आज माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष सुनवाई हुई। बरगी विधायक संजय यादव के अधिवक्ता विपिन यादव ने न्यायालय के सख्त रुख को देखते हुऐ 3 दिन पहले ही अपना संशोधित जवाब प्रस्तुत कर दिया था और प्रकरण को आगे बढने की आस मे आज माननीय उच्च न्यायालय मे अनुपस्थित रहे किन्तु जितेन्द्र अवस्थी के ओर से पूर्व न्यायाधीश रहे अधिवक्ता आनंद मोहन खरे द्वारा बड़ी योजनाबद्ध तरीके से संजय यादव द्वारा प्रस्तुत जवाब का कोई विरोध नही किया और केस मे तेजी लाने पुराने लंबित आवेदनो को जिसमे उनके द्वारा प्रस्तुत वीडियो रिकॉर्डिंग/फोटो/वा अन्य दस्तावेजों का निराकरण करते हुऐ न्यायालय से इसे न्यायालीन कार्यवाई मे शामिल करने वा सभी आवेदनो को स्वीकार करने का अनुरोध किया जिसे उच्य न्यायालय ने सहमति देते हुऐ जितेन्द्र अवस्थी के प्रस्तुत आवेदनो को स्वीकार कर लिया गया।
साथ चुनाव आयोग के अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत आवेदन को गंभीरता से ना लेने पर उन्हे अंतिम अवसर देते हुऐ केस की सुनवाई दिनांक 16/12 को सुनिश्चित कर दी। अब कोर्ट के सामने चुनाव आयोग का आवेदन ही शेष रह गया है इसके निराकरण कै बाद बरगी विधान सभा की चुनावी याचिका अपनी पूरी गति पर आ जायैगी और वाद प्रश्न निर्मित हो गवाही की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी।