छिंदवाड़ा में प्रदर्शन कर रहे अतिथि विद्वान गिरफ्तार, लात-घूंसे मारे | MP NEWS

Bhopal Samachar
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा में प्रदर्शन करने गए अतिथि विद्वानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की पिटाई भी की। लाठी चार्ज नहीं हुआ लेकिन हल्का बल प्रयोग किया गया। गिरफ्तार किए गए अतिथि शिक्षकों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

वचन निभाने की मांग को लेकर एकजुट हुए थे अतिथि विद्वान 

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में (जिसे वचन पत्र नाम दिया गया) वादा किया था कि सरकार बनते ही अतिथि शिक्षकों को 3 महीने के भीतर नियमित कर दिया जाएगा। अब सरकार एमपीपीएससी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश दे रही है और बदले में अतिथि विद्वानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी का विरोध करने के लिए प्रदेशभर के अतिथि विद्वान छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं।

प्रशासन ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी, बलपूर्वक हिरासत में लिया

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर छिंदवाड़ा से शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी थी परंतु प्रशासन ने सशर्त अनुमति देने से भी इनकार कर दिया। सोमवार को अतिथि विद्वानों को छिंदवाड़ा से 13 किलोमीटर पहले रोक दिया गया। आज जब फिर से प्रदर्शन शुरू हुआ तो दोपहर 12:00 बजे हल्का बल प्रयोग किया गया और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!