सहायक प्राध्यापकों के पदस्थापन आदेश लिस्ट | MP assistant professor appointment lateral list

भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक प्राध्यापकों को दिए गए आश्वासनों को पूरा नहीं कर पाए लेकिन सीएम कमलनाथ ने अपना आश्वासन पूरा कर दिया। आज सुबह सहायक प्राध्यापक का आंदोलन खत्म कराया गया और उसके तत्काल बाद उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सहायक प्राध्यापकों के पदस्थापना आदेश जारी होना शुरू हो गए। 

बता देंगे बीएससी पास असिस्टेंट प्रोफेसर पिछले 15 महीने से लगातार पदस्थापना आदेश के लिए यहां वहां ज्ञापन निवेदन कर रहे थे। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कई बार उन्हें एक निश्चित तारीख बताई परंतु उस तारीख पर कभी कोई आदेश जारी नहीं हुआ। अंततः गुस्से में आकर सहायक प्राध्यापक ने पहले महू इंदौर से भोपाल तक रैली निकाली और फिर भोपाल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ से आश्वासन मिलने के बावजूद भूख हड़ताल पर बैठे सहायक प्राध्यापक नीलम पार्क खाली करने को तैयार नहीं थे। शुक्रवार सुबह एसडीएम ने बताया किस तरह से हो सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। प्रशासन एवं आंदोलनकारियों के बीच बातचीत के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया क्योंकि प्रदर्शनकारियों के पास इसके लिए कोई अनुमति नहीं थी। सुबह आंदोलन स्थगित हुआ और शाम को पदस्थापन आदेश जारी होने का क्रम शुरू हो गया।















#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!