जीवन में खुशियां आने वाली है बताते हैं सपने | DREAMS THAT BRING HAPPINESS TO LIFE

नई दिल्ली। मनुष्य का स्वप्नों के साथ गहरा संबंध है। सोने की अवस्था में भी मस्तिष्क सक्रिय रहता है। सपने में कई बार हम ऐसी घटना देखते है जो हमारे भूतकाल से जुड़ी हुई होती है, या फिर वो देखते है जो आने वाले भविष्य में होने वाला है।

कई बार हम अपने जीवन में जैसी सोच रखते है, जैसे माहोल में रहते है वैसा ही रात को सपना देखते है। सपने हमेशा अधूरे नहीं रहते है, वे कई बार पुरे भी होते है, कभी सपने तुरंत पुरे होते है, तो कभी थोड़े समय बाद अपना असर देते है। ज्योतिष की मानें तो हर सपने का कोई न कोई मतलब और उनका अर्थ होता है। सपने हमारे आने वाले भविष्य का आइना है, वो हमें आने वाली मुसीबत के लिए पहले से चेतावनी देते है। 

इन सपनों का हो सकता है यह मतलब 


सपने में म्रत्यु- 

अपनी या किसी और की म्रत्यु को देखने का मतलब है कि आपके जीवन में जो कुछ परेशानी है वो ख़त्म होने वाली है एवं कुछ नयी शुरुआत होने वाली है। किसी मुर्दे का दिखना मतलब आपकी मनचाही इच्छा पूरी होने वाली है।

सपने में बच्चे- 

सपने में किसी बच्चे को देखने का मतलब है कि आप अपने आप को किसी काम के लिए परिपक्व नहीं समझते है, या जो काम आप कर रहे है उसमें आपको और विकसित व् परिपक्व होने की आवश्कता है।

सपने में उड़ना- 

अपने आप को उड़ना देखने का मतलब है कि आप अपने आप को आजाद उपर देखते है। आप खुश व अच्छा महसूस करते है। आप किसी यात्रा में जा सकते है।

भगवान का दिखना- 

इसका मतलब है आपको बहुत सारा पैसा मिलने वाला है।

किसी मर चुके इन्सान का दिखना- 

कोई आपका अपना या रिश्तेदार जो मर चूका है, उससे आप अपने सपने में बात करते है, इसका मतलब है कि मन की कोई इच्छा पूरी होने वाली है।

गोल्ड का मिलना- 

अगर सपने में कोई आपको गोल्ड दे रहा है मतलब आपकी शादी जल्दी हो सकती है।

खुला दरवाजा- 

इसका मतलब है कि जीवन में नयी शुरुवात होने वाली है, नए दोस्त बन सकते है।

जलता दिया- 

जलता दिया अँधेरे को रौशनी में बदल देता है, ये हमेशा अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब है कि आपकी उम्र बढ़ गई है।

पूजा करते हुए- 

अगर आप अपने आप को पूजा पाठ करते हुए देखते हो, तो मतलब आपकी समस्यांए जल्द ही समाप्त होने वाली है।

सपने में सांप- 


इसका दिखना मतलब कोई सुखद खबर आने वाली है।

सपने में शेर- 

सपने में शेर का दिखाई देना, मतलब आपके रुके हुए कार्य पुरे होने वाले है, मुकदमे में जीत मिलेगी।

सपने में माता पिता का दिखना- 

आपको अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलने वाला है।

सपने में रिश्तेदार- 

सपने में किसी रिश्तेदार को अपने घर में आता हुआ देखने का मतलब है आपको नए अच्छे अवसर मिलने वाले है।

ऊंची इमारत 

अगर कभी भा रात को सोते समय आपको सपने में ऊंची इमारत या किसी ऊंचे स्थान स्थान पर खुद का खड़ा होना दिखाई दे तो समझ आप अपने कैरियर में सक्सेज पाने वाले हैं। 

आसमान- 

इसका मतलब है आपको बेटा हो सकता है।

नदी- 

इसका दिखना मतलब आपके सपने पुरे होने वाले है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!