एयरटेल ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। 1GB डेली लिमिट वाले प्लान खत्म हो चुके हैं। यदि डाटा की बात करें तो ₹199 वाला सबसे लोकप्रिय प्लान बंद कर दिया गया है। 2GB रैम वाला कोई प्लान नहीं है। ग्राहक नाराज होकर स्विच ना करें इसलिए ग्राहक ने ₹20 और ₹50 वाला प्लान लॉन्च कर दिया है।
एयरटेल: टॉक टाइम के लिए सबसे सस्ता प्लान
एयरटेल यूजर्स को 20 रुपये वाले प्लान में 14.95 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा। साथ ही कंपनी 50 रुपये वाले प्लान में 39.37 रुपये का टॉक टाइम देगी। आपको बता दें कि इन दोनों प्लान में किसी तरह की समय सीमा नहीं दी गई है। इसका मतलब है कि जब तक आपका नंबर एक्टिव है, तब तक आप इन प्लांस को इस्तेमाल कर पाएंगे।
एयरटेल: 2 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मात्र ₹19 में
एयरटेल 19 रुपये वाले प्लान में अपने उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग और 150 एमबी डाटा की सुविधा देगा। वहीं, इस पैक की समय सीमा 2 दिनों की है।
एयरटेल: टॉकटाइम प्लस डाटा के लिए सबसे सस्ता प्लान
यूजर्स को 49 रुपये वाले प्लान में 38 रुपये का टॉक टाइम और 100 एमबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी 69 रुपये वाले रिचार्ज पैक में 63 रुपये का टॉक टाइम और 200 एमबी डाटा देगी। इन दोनों प्लानों की वैधता 28 दिनों की है।
एयरटेल: अनलिमिटेड कॉल प्लस 2GB डाटा 28 दिन के लिए
कंपनी का 148 रुपये वाला पैक उपभोक्ताओं को बाजार में उपलब्ध है। यूजर्स को इस टैरिफ प्लान में 2 जीबी डाटा और 300 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक और हैलो ट्यून की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 28 दिनों की है।