शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आज सुबह रीवा लोकायुक्त पुलिस ने एक सब इंजीरियर को 15 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने भानु प्रकाश कचेर (Bhanu Prakash Kacher) निवासी आजाद नगर कोटहा सीधी जिला सीधी की शिकायत पर शहडोल में आरोपी राजेश कुमार तिवारी (Shahdol Rajesh Kumar Tiwari) को 15 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
जूनियर इंजीनियर शहडोल संभाग शहडोल को दस लाख रुपए नगद एवं पांच लाख का चेक कुल पंद्रह लाख रुपए की रिश्वत (bribe) लेते हुए थाना कोतवाली शहडोल के ब्राउंड्री वॉल के पास रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी जूनियर इंजीनियर ने अपनी सीधी पदस्थापना के दौरान शिकायतकर्ता भानु प्रकाश के द्वारा किए गए विद्युत विभाग में ट्रांसफॉर्मर स्थापित करवाने, विद्युत लाइन विस्तार आदि जनवरी 2019 से 1.06.2019 तक के किये गए कार्यों का जिनके कुछ बिलों का भुगतान हो चुका था एवं कुछ बिलों का भुगतान शेष था। इनके कमीशन के रूप में 6 प्रतिशत के मान से 1,80,00000 (एक करोड़ अस्सी लाख रुपए) रिश्वत की मांग की जा रही थी।
शिकायतकर्ता के द्वारा इतनी बड़ी राशि देने में मना करने पर 15 लाख रिश्वत लेने की सहमति बनी थी, जिसके बाद उसे कुल पंद्रह लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।