माशिमं 10th-12th का परीक्षा कार्यक्रम | MP BOARD 10th-12th TIME TABLE 2019-20

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड, भोपाल (एमपी एजुकेशन बोर्ड) ने आज हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल (10th-12th) का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जैसे कि भोपाल समाचार ने उम्मीद जताई थी 10वीं हाई स्कूल की परीक्षा 3 मार्च से और 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च 2020 को खत्म होगी जब भी उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी और 31 मार्च 2020 तक चलेंगे। एमपी एजुकेशन बोर्ड में एग्जाम का डेट चार्ट जारी कर दिया है। दोनों परीक्षाओं में करीब 19 लाख नियमित और करीब 4 लाख प्राइवेट विद्यार्थी शामिल होंगे। 

परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। छात्रों को सुबह 8.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। टाइम टेबल के बारे में पूरी जानकारी मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, 10वीं एवं 12वीं के टाइम टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!