फोटोग्राफर्स ने पोर्टफोलियो बनवाने वाली लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाए, ब्लैकमेल किया, गिरफ्तार | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। पुलिस ने दो फोटोग्राफरों (Photographers) को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल से वाट्सऐप चेटिंग कर बनाए युवतियों के 100 से अधिक वीडियो जब्त किए। आरोपी मॉडलिंग के लिए युवतियों के स्टाइलिश फोटो खींच पोर्टफोलियो (Portfolio) बनाते और फिर दोस्ती कर चेटिंग के दौरान अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते। कई युवतियों के दैहिक शोषण की बात सामने आई लेकिन किसी ने शिकायत नहींं की है।   

विजयनगर पुलिस ने चौराहे के पास खड़े होकर मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हुए दो युवकों ऋषि पंवार निवासी एलआईजी व ऋषि माले (Rishi Panwar and Rishi Male) निवासी गांधीनगर को गिरफ्तार किया। उनके मोबाइल की जांच की तो करीब 100 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले। कुछ वीडियो आरोपियों ने बनाए और कुछ अश्लील साइड्स से डाउनलोड करने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया। इस बीच यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपियों के खिलाफ किसी युवती ने गोपनीय शिकायत की थी जिसके बाद इन्हें पकड़ा गया।

टीआई तहजीब काजी के मुताबिक, पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों आरोपी फोटोग्राफर है और युवतियों के मॉडलिंग के लिए पोर्टफोलियो बनाते है। आरोपी मॉडल बनने की चाहत रखने वाली युवतियों व किशोरियों के स्टाइलिश फोटो खींचने के दौरान उनसे दोस्ती कर लेते थे। बाद में वे वाट्सऐप पर चेटिंग करते। युवतियों को अपनी बातों में उलझाकर आरोपी उनके अश्लील वीडियो बनाकर अपने मोबाइल में सुरक्षित कर लेते थे। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने बडी संख्या में इस तरह के वीडियो बनाए और फिर उन युवतियों को ब्लैकमेल भी कर रहे थे। कई नाबालिग के भी वीडियो मिले है। 

यह भी पता चला कि आरोपी मेघदूत गार्डन में भी सक्रिय रहते थे। यहां जो प्रेमी युगल आता उनके वीडियो बनाकर भी परेशान करते थे। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने वीडियो का डर दिखाकर कई युवतियों को शारीरिक शोषण किया है लेकिन किसी युवती के सामने नहीं आने से केस नहीं दर्ज हो पाया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!