Google के बाद Wikipedia भी फेसबुक की टक्कर में उतरा, सोशल मीडिया साइट लांच

Bhopal Samachar
सोशल मीडिया का आकर्षण दुनिया की हर इंटरनेट कंपनी को अपनी ओर खींच रहा है। हालांकि इसकी शुरुआत गूगल नहीं की थी लेकिन लोकप्रियता फेसबुक को मिली। ट्विटर और फेसबुक दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट हैं। गूगल ने फेसबुक के कंपटीशन में गूगल प्लस लांच किया था परंतु सफल नहीं हो पाए अब विकीपीडिया ने अपनी सोशल मीडिया साइट लांच कर दी है। 

इंटरनेट की दुनिया से जुड़ा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसे विकीपीडिया के बारे में नहीं पता है। किसी भी व्यक्ति या विषय के बारे में एक ही जगह पर सब कुछ जानना हो, तो लोग विकीपीडिया की ओर ही रुख करते हैं। अब विकीपीडिया ने सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखा है। विकीपीडिया के सह-संस्थापक जिम्मी वेल्स ने डब्ल्यूटी सोशल के नाम से सोशल मीडिया साइट लांच की है।

आर्टिकल साझा करने का मिलेगा विकल्प

वेल्स का कहना है कि यह सोशल मीडिया साइट उन खामियों को दूर करेगी, जिन्हें फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट ने नजरअंदाज कर दिया है। वेल्स ने कहा, 'विज्ञापन के जरिये कमाई करने का सोशल मीडिया कंपनियों का कारोबारी मॉडल ही सबसे बड़ी समस्या है। इस प्रक्रिया में कम गुणवत्ता वाला कंटेंट जीत जाता है।' डब्ल्यूटी सोशल पर भी यूजर्स को अपने आर्टिकल साझा करने का विकल्प मिलेगा, लेकिन इस पर विज्ञापन नहीं होगा। वेल्स ने इस साइट की शुरुआत विकी ट्रिब्यून के रूप में की थी। यह मुख्य रूप से समाचारों पर केंद्रित प्लेटफॉर्म था, जिसमें कम्युनिटी फैक्ट चेकिंग का इस्तेमाल किया जाता है।

साइट पर साइन अप करना होगा निशुल्क
हालांकि विकी ट्रिब्यून साइट लोगों को खास आकर्षित नहीं कर सकी। अब वेल्स ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलने की तैयारी की है। इस साइट पर साइन अप करना निशुल्क होगा। हालांकि इसके बाद आपको या तो वेटलिस्ट में रहकर इंतजार करना होगा, डोनेट करना होगा या दोस्तों को इनवाइट करना होगा। फिलहाल महीनेभर में इससे 50,000 लोग जुड़ चुके हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!