भोपाल। जीआरपी थाना इंचार्ज दुष्यंत जोशी के लिए रिश्वत की वसूली करते आरक्षक विक्रम सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक महिला गिड़गिड़ा रही है और सिपाही बोल रहा है कि " ऐसा कोई पैसा नहीं जो हम बिना टीआई की मर्जी के ले ले। टी आई के हिस्से में से एक भी रुपए कम नहीं कर पाएंगे।"
बताया गया है कि बीते दिनों ट्रेन में जहरखुरानी के मामले में पुलिस ने रघुराज नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पकड़े गए आरोपी रघुराज की पत्नी से टीआई के नाम पर आरक्षक विक्रम सिंह ने वसूली की थी। वीडियो में एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है वो कह रही है कि वो रुपए ब्याज पर लेकर आई है। 12 की जगह 9 हजार रुपए ले लो। ये रुपए वो पति का नाम मामले से हटाने के लिए 20 फीसदी के ब्याज पर लेकर आई है।
आरक्षक विक्रम सिंह महिला से कह रहा है कि ये कोई बनिए की दुकान थोड़े ही है जो भाव-ताव कर लें। तुम्हारी मां के भी अभी 50 बाकी हैं। इस बीच महिला ने अपनी गाड़ी छोड़ देने की बात कही तो आरक्षक ने कहा कि उसकी जब्ती नहीं बनाई है। वो उसके पास रखी हुई है, जब पूरा पैसे मिल जाएंगे तो उसकी चाबी दे दूंगा।