भारत में घरेलू रसोई गैस 76 रुपए महंगी हुई, लगातार तीसरे महीने दाम बढ़े

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को बढ़ाने का फैसला लिया है। नवंबर महीने के पहले दिन HPCL, BPCL और IOC की ओर से जारी किए गए नए रेट में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम 76.5 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। यह लगातार तीसरा महीना है जब एलपीजी (LPG) के दामों में बढ़ोतरी हुई है। 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) की वेबसाइट पर दी कीमतों के अनुसार, इस बार गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में 76.5 रुपए का इजाफा किया गया है। आपको बता दें कि तीन महीनों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 105 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं कामर्शियल सिलेंडर पर 193 रुपए बढ़े हैं। तीन माह पहले अगस्त में दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 574.50​ रुपए का मिल रहा था जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1004​ रुपए का मिल रहा था।

LPG रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें-

 दिल्ली में 14.2 किलो के गैर सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर अब 681.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। अक्टूबर में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत 605 रुपए थी। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) के दामों में भी 119 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। राजधानी दिल्ली में दुकानदारों को अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1204 रुपए का पड़ेगा। जो अक्टूबर में 1085 रुपए का मिल रहा था। पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर के दाम बढ़ कर 264.50 रुपए तक चढ़ गए हैं. बढ़े हुए दाम शुक्रवार (1 नवंबर) सुबह से लागू हो जाएंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!