ग्वालियर। एक वनरक्षक ने युवती से दोस्ती की और फिर उसे एक नोटरी वाले के पास लेकर पहुंचा और नोटरी पर शादी रचा ली। घटना कंपू थाना क्षेत्र की है। शादी करने के बाद युवती को किराए के कमरे में रखकर शोषण किया और अब आरोपी उसे धोखा देकर भाग गया।
धोखे का पता चलते ही युवती थाने पहुंची और शिकायत की। भिण्ड निवासी 24 वर्षीय युवती अभी थाटीपुर में अपने भाई के साथ रहती है। उसके घर के पास ही राम प्रसाद वन विभाग में कर्मचारी हैं व काफी समय से उसकी युवती से दोस्ती है। कुछ समय पूर्व उसने प्रेम का इजहार किया और उसे लेकर एक नोटरी करने वाले के पास पहुंचा। यहां पर 100 रुपए के स्टॉप पर दोनों के फोटो लगाए और साइन करने के बाद युवती को बताया कि उनकी शादी हो गई है।
इसके बाद वह युवती को कम्पू में एक किराए के कमरे में रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। तीन माह तक शोषण करने के बाद आरोपी उसे छोडक़र भाग गया। उसके भागने का पता चलते ही युवती ने उसे कॉल लगाया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। धोखे का शिकार युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत की।