ग्वालियर। भुसावल मण्डल के डीआरएम व उनकी पत्नी का पर्स लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच से दतिया से ग्वालियर बीच चोरों ने पार कर दिया। चोरी की सूचना जैसे ही डीआरएम मण्डल झांसी को लगी वैसे हडकंप मच गया। रनिंग ट्रेन में चोरी का शिकार हुये डीआरएम की एफआईआर दर्ज करने के लिये आधा दर्जन जीआरपी व आरपीएफ के अफसर व कर्मचारी पहुंच गये।
जीआरपी थाना से मिली जानकारी के अनुसार भुसावल मण्डल के डीआरएम बी.गुप्ता अपनी पत्नी के साथ भुसावल से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच के कूपे में सवार होकर भुसावल से निजामुद्दीन जा रहे थे। रात को कूपे को लॉक कर वह सो गये। तभी ट्रेन के झांसी से गुजरते ही दतिया से ग्वालियर के बीच इस एसी कोच में पहुंचे शातिर चोर डीआरएम व उनकी पत्नी को गहरी नींद में सोता देख बर्थ पर रखा पर्स चोरी कर ले गये।
बताया जाता है कि डीआरएम गुप्ता जिस कोच में सफर कर रहे थे उस कोच में उनके सुरक्षा कर्मियों के साथ अन्य रेल अधिकारी ही नहीं बल्कि कोच के दो अटेण्डर भी थे। इसके बावजूद चोर डीआरएम व उनकी पत्नी के पर्स ले गये।