नई दिल्ली। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में प्रसव पीड़ा के दौरान समय पर एंबुलेंस न मिलने की वजह से एक प्रसूता की मौत हो गई। घरवालों ने समय से एंबुलेंस न मिलने का आरोप लगाया। परिवारजनों का कहना है कि अगर समय पर एंबुलेंस आ जाती तो शायद मौत न होती। वहीं जिम्मेदार जांच कराने की बात कह रहे हैं।
मृतक की पहचान मराठी अभिनेत्री पूजा झुंजार के रूप में की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूजा को प्रसव पीड़ा होने के बाद पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया था लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से पूचा के परिवार ने उसे हिंगोली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया।
पुलिस ने आगे बताया- परिवार को हिंगोली के सिविल अस्पताल तक जाने के लिए कोई एंबुलेंस ही नहीं मिल पाया। लेकिन काफी इंतजार के बाद परिवार को एक निजी एंबुलेंस मिला लेकिन इससे पहले की वह पूजा को लेकर हिंगोली के सिविल अस्पताल पहुंचते उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। नवजात को भी नहीं बचाया जा सका।
बता दें कि पूजा उभरती हुई अभिनेत्री थीं। उन्होंने दो मराठी फिल्मों में काम किया है। फिलहाल प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने काम से ब्रेक लिया था।