भोपाल। भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद खुद को विधायक से ज्यादा मुसलमानों का नेता बताते हैं लेकिन अब भोपाल मुस्लिम समाज के कांग्रेसी नेताओं ने उनके खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया। कांग्रेसी नेता एवं पार्षद मोहम्मद सऊद उनके खिलाफ सीएम कमलनाथ से मिलने पहुंचे।
मीडिया से बातचीत के दौरान सऊद ने विधायक का बिना नाम लिए कहा कि एमपी नगर सहित मध्य विधानसभा से बड़े पैमाने पर गुमठी और ठेले वालों को हटाया गया है। उनका रोजगार छीन लिया गया है। ऐसे में उनके सामने परिवार पालने की दिक्कत आ रही है। नए-नए विधायक मनमानी पर उतारू हैं। उन्हें सोचना चाहिए इसी जनता ने वोट देकर उन्हें चुना है।
बता दें कि नगर निगम ने एमपी नगर से गुमठियों और ठेलों का सफाया कर दिया है। ये कार्रवाई क्षेत्रीय विधायक आरिफ मसूद के कहने पर की गई है। अब 800 से ज्यादा गुमठियों और ठेले वालों को जगह चिन्हित कर शिफ्ट किया जाना है, जो अब तक हो नहीं सका है। शुरुआती कार्रवाई के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।