450 करोड़ के घोटाला आरोपी शिवराज सिंह ने कहा: उन्हें जो करना हो कर लें | MP NEWS

भोपाल। कमलनाथ सरकार में वनमंत्री उमंग सिंघार ने तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान पर बीजेपी सरकार के दौरान हुई नर्मदा सेवा यात्रा में किए गए पौधारोपण में करीब 450 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। सिंघार के इस आरोप पर शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि यह मामला टिप्पणी करने योग्य नहीं है। उन्हें जो करना हो कर लें।

यह मामला कोई प्रतिक्रिया देने लायक नहीं है

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने जो आरोप लगाए हैं। वे उन पर टिप्पणी नहीं करना चाहते, क्योंकि यह मामला कोई प्रतिक्रिया देने लायक नहीं है। जब उनसे पौधारोपण में कांग्रेस सरकार द्वारा जांच कराए जाने का सवाल किया, तो शिवराज सिंह ने कहा कि उन्हें जो करना हो करे ले, हमने ऐसा कोई काम नहीं किया है। 

सीएम रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने की थी नर्मदा यात्रा

शिवराज सिंह चौहान ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान सबसे पहले नर्मदा यात्रा की थी। जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने नर्मदा किनारे और अन्य स्थानों पर पौधारोपण कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था। बाद में इस पौधारोपण पर कांग्रेस ने घोटाले का आरोप बीजेपी पर लगाया था। अब जब कांग्रेस सत्ता में है तो वह इस मामले की EOW से जांच कराने की बात कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!