इंदौर। मध्यप्रदेश की 20 लड़कियों से रेप करके फरार हुए जम्मू-कश्मीर के युवक के खिलाफ पुलिस ने सिर्फ केस दर्ज किया था। गिरफ्तारी के लिए कोई छापामारी ही नहीं की लेकिन रेप का शिकार हुई छात्रा ने फरार युवक को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार करवा दिया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार मोबाइल नंबर व अपनी लोकेशन बदल रहा था।
भोपाल में दोस्त के यहां छुपा था
जिस पीड़िता ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसी की मदद से पुलिस उस तक पहुंची और उसे उसके भोपाल में रहने वाले दोस्त के घर से दबोचा है। इसके खिलाफ पुलिस को चार अन्य युवतियों की भी शिकायतें मिली हैं, वहीं कई युवतियों ने लोक-लाज के डर से पुलिस को इसकी शिकायत तक नहीं की।
टीआई निर्मल श्रीवास के मुताबिक, आरोपी अमन वर्मा के खिलाफ इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा ने शादी का झांसा देकर होटल में दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था। वर्तमान में छात्रा भोपाल में पढ़ाई कर रही है। उसने इंदौर की घटना को लेकर भोपाल के शाहपुरा थाने में शून्य पर केस दर्ज कराया था। वहां की पुलिस ने मामला तुकोगंज पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था।