महांकाल ट्रेडिंग पर 10 हजार किलो सड़े व बदबूदार बादाम व पिस्ता मिले | INDORE NEWS

इंदौर। बुधवार को ड्राई फ्रूट कंपनी (Dry Fruit Company) महांकाल ट्रेडिंग (Mahakal Trading) के गोदाम में छापा (RAID) मारा गया जहां 10 टन सड़े व बदबूदार बादम और पिस्ता (almonds and pistachios) मिले। मंगलवार को इसी प्रकार की कार्रवाई में गणगौर स्वीट्स के कारखाने में सड़ी मिठाईयां और मावा मिला था।  

जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रशासन की टीम ने पालदा के हिम्मत नगर स्थित ड्राई फ्रूट कारोबार करने वाली महांकाल ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पर छापा मारा। टीम को यहां 10 टन बादाम व पिस्ता मिले जो की सड़े होने के साथ ही बदबूदार थे। टीम ने इन्हें जब्त कर नष्ट करने के आदेश दिए। इसी प्रकार की कार्रवाई मंगलवार को 56 दुकान स्थित गणगौर स्वीट्स सहित पांच मिठाई दुकानों व कारखानों पर भी की गई थी। गणगौर स्वीट्स के कारखाने पर अफसर गंदगी देख हैरान रह गए थे। यहां मकड़ी के जाले के बीच मावा रखा था तो गंदगी के बीच काजू-बादाम का पेस्ट बनता मिला। 

पिसाई मशीन से काजू का जो पेस्ट गंदी जमीन पर गिर रहा था, कर्मचारी उसे वापस उठाकर मिठाई बनाने के लिए इकट्ठा कर रहे थे। यहां 100 किलो बासी मिठाई, कीड़े वाला 40 किलो आटा, चूहे के मल के अवशेष वाली 10 किलो शकर और 20 किलो दाल मौके पर ही नष्ट करवाई गई थी। गंदगी मिलने पर नगर निगम ने 10 हजार रु. का स्पॉट फाइन भी लगाया था। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!