कमलनाथ को शिवपुरी में घुसने नहीं देंगे: सिंधिया समर्थकों का ऐलान | SHIVPURI PROTEST FOR SCINDIA

Bhopal Samachar
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर शुरु हुए विरोध प्रदर्शनों के क्रम में शिवपुरी में सिंधिया समर्थकों ने ऐलान किया है कि यदि 10 दिन के भीतर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया तो सीएम कमलनाथ को शिवपुरी में घुसने नहीं देंगे। (In Shivpuri, Scindia supporters have declared that if Jyotiraditya Scindia is not made the state president within 10 days, CM will not allow Kamal Nath to enter Shivpuri.) ऐलान किया कि 2 दिन बाद भोपाल में और उसके 2 दिन बाद दिल्ली में धरना देंगे। 

2 दिन बाद भोपाल में प्रदर्शन करेंगे

कांग्रेस नेता अपल खान एवं पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सिंधिया की बदौलत सरकार बनी। अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी को मजबूत करना चाहिए। नेता बोले दो दिन बाद भोपाल जाएंगे और सीएम कमलनाथ से यही मांग करेंगे। उसके बाद दिल्ली जाकर हमारी नेता राष्ट्रीय अध्य्क्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान नेता जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे। धरने में सिंधिया निष्ठ ही नजर आए, केपी सिंह और दिग्गी समर्थक नहीं दिखे।

माधव चौक चौराहे पर धरना दिया

धरने में नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, राकेश जैन अनमोल, हरिओम राठौर हटईंयन, राजेश बिहारी आदि नेता मौजूद रहे। बीते रोज जहां पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष ना बनाए जाने पर सिंधिया के साथ रहकर इस्तीफा देने की बात कही थी तो वही सोमवार को शहर के माधव चौक चौराहे पर कांग्रेस के कई नेता धरने पर जा बैठे। इसके पहले जनपद अध्यक्ष पारम रावत ने सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!