श्राद्ध में खाना खाकर आए युवक की दौराने इलाज मौत | GWALIOR NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। श्राद्ध में खाना खाकर आए युवक की हालत बिगड़ गई और उसके पेट में दर्द होने लगा। युवक की हालत खराब देखकर परिजन उसे उपचार के लिये एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के निम्बाजी खो की है। युवक की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि उसकी मौत किन कारणों से हुई है। जनकगंज थाना क्षेत्र के निम्बाजी की खो निवासी बंटी उर्फ भारत सिंह परिहार पुत्रओम प्रकाश परिहार (Bunty alias Bharat Singh Parihar son Om Prakash Parihar) प्रायवेट जाब करता है। वह पड़ोस में ही श्राद्ध का खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में आराम करने लगा।

रात को उसके पेटे में दर्द हुआ। उसकी तबियत बिगड़ते देखकर परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां पर सुबह उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर उसका शव पीएम हाउस भेज दिया। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि किन कारणों के चलते उसकी मौत हुई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!