मप्र शासन : सभी अधिकारियों को अजाक्स के पत्रों का जवाब देना होगा | EMPLOYEE NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग कर्मचारी कल्याण (General Administration Department employee welfare) के आदेशानुसार सभी कार्यालय प्रमुखों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (AJJAKS)  के पत्रों का अनिवार्य रूप से जवाब देना होगा।

अपर जिला मजिस्ट्रेट जिला ग्वालियर ने इस संबंध में जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला ग्वालियर द्वारा यह ध्यान में लाया गया है कि कार्यालय प्रमुखों द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के हितों के संबंध में आरक्षण आदेशों का समुचित पालन नहीं किया जा रहा है।

अत: सभी कार्यालय प्रमुख आदेशों का पालन सुनिश्चित करें। एडीएम ने भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि मध्यप्रदेश शासन प्रशासन विभाग कर्मचारी कल्याण के पत्र क्रमांक - एफ/10-28-94 भोपाल 18 जनवरी 1994 के आदेशानुसार अजाक्स को प्राप्त होने वाले पत्रों का जवाब दिया जाना अनिवार्य है। आदेशों का उल्लंघन करने पर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!