तहसीलदार ने रिश्वत मांगी, किसान साहब की CAR से भैंस बांध गया | VIDISHA MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। इस बार खबर विदिशा से आ रही है। एक किसान नायब तहसीलदार की कार से अपनी भैंस बांध गया। आरोप है कि नायब तहसीलदार ने उससे रिश्वत में 25000 रुपए की मांग की थी। बता दें कि ऐसा ही विरोध प्रदर्शन टीकमगढ़ में भी किया गया था। 

 नायब तहसीलदार  25000 रुपए रिश्वत मांग रहे थे

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की तहसील सिरोंज के ग्राम पथरिया निवासी किसान भूपत सिंह रघुवंशी ने विरोध प्रदर्शन किया है। आरोप लगाया गया है कि सिरोंज के नायब तहसीलदार उससे 25000 रुपए रिश्वत मांग रहे थे। किसान के पास पैसे नहीं थे, इसलिए वो साहब की कार से भैंस बांध गया। मामला वही संपत्ति बंटवारा एवं नामांतरण का है। 

टीकमगढ़ में क्या हुआ था

किसान का नाम लक्ष्मण यादव निवासी देवपुर ( Laxman Yadav, Devpur ) गांव बताया गया था। खरगापुर के तहसीलदार सुनील वर्मा (Sunil Verma) थे। आरोप है कि तहसीलदार ने जमीन के नामांतरण मामले में किसान से रिश्वत की मांग की थी। किसान ने 50 हजार रुपए रिश्वत दे दी थी परंतु नामांतरण नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि तहसीलदार ने 50 हजार रुपए और लाने को कहा तो गुस्साए किसान ने अपनी भैंस लाकर तहसील कार्यालय में रखी तहसीलदार की जीप से बांध दी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!