हबीबगंज इंटरलॉकिंग के कारण कई ट्रेनें प्रभावित, जनशताब्दी और नागपुर निरस्त | BHOPAL NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। हबीबगंज स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 3 जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल व 5 जोड़ी को आंशिक रूप से निरस्त करने निर्णय लिया है। वहीं, दो ट्रेनों को हबीबगंज की जगह भोपाल में टर्मिनेट किया जाएगा। प्री-नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 26 से 28 सितंबर तक और नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 29 व 30 सितंबर को ट्रेनों को निरस्त व आंशिक रूप से निरस्त रखा जाएगा।

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्स. 26 से 30 सितंबर तक
12062 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी एक्स. 26 से 30 सितंबर तक
22187 हबीबबगंज-जबलपुर इंटरसिटी एक्स. 26 से 30 सितंबर तक
22188 जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्स. 26 से 30 सितंबर तक
51829 नागपुर-इटारसी पैसेंजर 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक
51830 इटारसी-नागपुर पैसेंजर 26 से 30 सितंबर तक

ये ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी निरस्त

01659 हबीबगंज-गया एक्स. 27 सितंबर को हबीबगंज-भोपाल के बीच निरस्त
01660 गया-हबीबगंज एक्स. 25 सितंबर को भोपाल-हबीबगंज के बीच निरस्त
01662 पुरी-हबीबगंज एक्स. 25 सितंबर को इटारसी-हबीबगंज के बीच निरस्त
01664 हबीबगंज-धारवाड़ एक्स. 27 सितंबर को हबीबगंज-इटारसी के बीच
12001 शताब्दी एक्स. 28 से 30 हबीबगंज-भोपाल के बीच निरस्त
12002 शताब्दी एक्स. 28 से 30 भोपाल-हबीबगंज के बीच निरस्त
12185 हबीबगंज-रीवा एक्स. 28 से 30 हबीबगंज-भोपाल के बीच निरस्त
12186 रीवा-हबीबगंज एक्स. 27 से 29 भेापाल-हबीबगंज के बीच निरस्त
51827 इटारसी-झांसी पैसेंजर 26 से 30 इटारसी-बीना के बीच निरस्त
51828 झांसी-इटारसी पैसेंजर 25 से 29 बीना-इटारसी के बीच निरस्त
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!