भोपाल। हबीबगंज स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 3 जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल व 5 जोड़ी को आंशिक रूप से निरस्त करने निर्णय लिया है। वहीं, दो ट्रेनों को हबीबगंज की जगह भोपाल में टर्मिनेट किया जाएगा। प्री-नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 26 से 28 सितंबर तक और नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 29 व 30 सितंबर को ट्रेनों को निरस्त व आंशिक रूप से निरस्त रखा जाएगा।
नॉन इंटरलॉकिंग के चलते यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्स. 26 से 30 सितंबर तक
12062 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी एक्स. 26 से 30 सितंबर तक
22187 हबीबबगंज-जबलपुर इंटरसिटी एक्स. 26 से 30 सितंबर तक
22188 जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्स. 26 से 30 सितंबर तक
51829 नागपुर-इटारसी पैसेंजर 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक
51830 इटारसी-नागपुर पैसेंजर 26 से 30 सितंबर तक
ये ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी निरस्त
01659 हबीबगंज-गया एक्स. 27 सितंबर को हबीबगंज-भोपाल के बीच निरस्त
01660 गया-हबीबगंज एक्स. 25 सितंबर को भोपाल-हबीबगंज के बीच निरस्त
01662 पुरी-हबीबगंज एक्स. 25 सितंबर को इटारसी-हबीबगंज के बीच निरस्त
01664 हबीबगंज-धारवाड़ एक्स. 27 सितंबर को हबीबगंज-इटारसी के बीच
12001 शताब्दी एक्स. 28 से 30 हबीबगंज-भोपाल के बीच निरस्त
12002 शताब्दी एक्स. 28 से 30 भोपाल-हबीबगंज के बीच निरस्त
12185 हबीबगंज-रीवा एक्स. 28 से 30 हबीबगंज-भोपाल के बीच निरस्त
12186 रीवा-हबीबगंज एक्स. 27 से 29 भेापाल-हबीबगंज के बीच निरस्त
51827 इटारसी-झांसी पैसेंजर 26 से 30 इटारसी-बीना के बीच निरस्त
51828 झांसी-इटारसी पैसेंजर 25 से 29 बीना-इटारसी के बीच निरस्त